बूंदी। जेतसागर रोड़ स्थित श्री परशुराम वाटिका मंदिर प्रांगण में सर्व ब्राह्मण महासभा युवाशखा द्वारा तलवास गुरुकुल हादसे में मृतक बटुको की आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि सभा आयोजित की।
युवा जिलाध्यक्ष अंकित गौतम व नगर अध्यक्ष पीयूष शर्मा ने बताया की गत दिनों तलवास गुरुकुल में आग लगने से झुलसे तीन वेदपाठी बटुक में से दो वेदपाठी बटुक शिवशंकर शर्मा पुत्र रामप्रसाद निवासी मोईकला जिला कोटा व रितेश शर्मा पुत्र लोकेश शर्मा निवासी बूंदी की दर्दनाक मृत्यु हो गई जिनकी आत्मा की शांति के सुंदरकांड पाठ कर श्रद्धांजलि सभा की गई। सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मिथिलेश दाधीच व महामंत्री धनंजय शर्मा ने बताया की आग से झुलसा एक बटुक अभी तक उपचाराधीन हे जिसके स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना करते हे तथा सरकार से संपूर्ण घटनाक्रम की सीबीआई जांच की मांग की। हादसे में बटूको का देहांत होना सर्व समाज के लिए अपूरणीय क्षति हे विलुप्त होती हुई सनातन संस्कृति को बचाना गुरुकुल से ग्रहण किए वैद पुराणों - शास्त्रों के आध्यात्मिक ज्ञान से ही संभव हे। गुरुकुल में शिक्षा ग्रहण कर बटुक समाज में सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार कर अनुशासित तरीके से जीवन जीने की ओर प्रेरित करते हे जो की वर्तमान समय में नितांत आवश्यक हे।  इस संपूर्ण घटनाक्रम से समाज में शोक की लहर हे हर व्यक्ति दुःखी हे। इस दौरान भाजपा नेता भरत शर्मा, लोकेश सुखवाल, सुनीत शर्मा, भूपेन्द्र सनाढ्य, मुरली दाधीच, सुनील बॉबी, सत्यप्रकाश श्रृंगी, कीर्ति सुखवाल, तरुण गौतम, स्वप्नेश शमार्, केशव त्रिवेदी, सारांश शर्मा, आयुष शर्मा, नवीन दीक्षित, गंतव्य शर्मा, अंकित शर्मा, श्याम सनाढ्य आदि उपस्थित रहे।
फोटो केप्शन:- श्रृदांजली सभा 

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं