शोक संवेदना प्रकट कर परिवार जनों को बंधाया ढांढस
बूंदी विधायक पहुंचे मृतक रितेश शर्मा के आवास पर
बूंदी। गत 2 अक्टूम्बर को तलवास गुरुकुल मे हुये अग्निकांड के बाद उपचार के दौरान अपनी जान गवा चुके बालक स्व रितेश शर्मा के परिजनों को बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने शोक संवेदनाएं प्रकट कर ढांढस बंधाया।
बूंदी विधायक रविवार सुबह स्वर्गीय रितेश शर्मा के नाहर का चोहट्टा स्थित निवास पर पहुँचे जहाँ विधायक शर्मा ने स्वर्गीय बालक रितेश के माता पिता को ढांढस बंधवाते हुए घटना पर दुख प्रकट किया। इस दौरान विधायक शर्मा ने देई थानाधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर प्रकरण मे अपडेट लिया। मृतक के परिजनो ने बूंदी विधायक के समक्ष अग्निकांड के प्रकरण की निष्पक्ष जांच व दोषियो पर सख्त कार्यवाही करने की मांग भी रखी। मृतक के परिजनो ने शर्मा को बताया कि अग्निकांड घटना नही साजिश है। इस पर बूंदी विधायक ने अग्निकांड प्रकरण मे परिजनो को पूर्ण सहयोग करने, सहायता देने के लिये राज्य सरकार को पत्र लिखने का आश्वासन दिया।
साथ ही बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा की और से पीडित परिवार को पांच हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि निजी सचिव मनीष गौतम द्वारा सौपी गई।
इस दौरान विधायक के निजी सचिव मनीष गौतम, पत्रकार विशाल शर्मा, रवि गौतम मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि गुरूकुल अग्निकांड मे झुलसने के बाद बालक स्व. रितेश ने कोटा के निजी अस्पताल मे इलाज के दौरान गत दिनो दम तोड दिया था!!