मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में रविवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक स्थगित हो गई है। सीएम रविवार रात विदेश दौरे पर जा रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि वे अन्य कामों में व्यस्त रहेंगे, जिस वजह से यह बैठक स्थगित हुई है। वहीं, सियासी जानकारों का कहना है कि एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने को लेकर राय नहीं बनने के कारण बैठक स्थगित की गई है। बताते चलें कि उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा रद्द करने के मुद्दे पर दोनों पक्ष सक्रिय हैं। सोशल मीडिया पर चल रहे अभियान के साथ ही युवाओं की भीड़ शनिवार को कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के आवास पर पहुंची। वहीं, आरपीए में ट्रेनिंग ले रहे थानेदारों के परिजन भी अब अपना पक्ष रखने के लिए आगे आए हैं। परिजन रविवार को शहीद स्मारक पर धरना देंगे। उनका कहना है कि जो पेपर लीक में लिप्त नहीं हैं उन्हें सजा क्यों दी जाए। भर्ती रद्द करने की मांग को लेकर युवा पहले किरोडी़ लाल मीणा के आवास पर पहुंचे। युवकों ने वहां मनोज मीणा अन्य के नेतृत्व में धरना दिया। उन्होंने रविवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में भर्ती परीक्षा रद्द किए जाने का निर्णय करने की मांग की है। इसके बाद विकास विधूड़़ी व अन्य नेतृत्व में गोपालपुरा बाइपास स्थित रिद्धि-सिद्धि चौराहे पर कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस की युवकों से झड़प भी हुई। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उनको खदेड़ दिया।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं