वनस्थली रोड पर स्थित एक गोदाम से चोरों ने 45 हजार रुपए की नकदी, देशी घी, छत के पंखे, एलईडी वल्ब व चाय पत्ती सहित लाखों रूपए का सामान चुराकर फरार हो गए। गोदाम मालिक अरविंद जैन ने बताया कि शुक्रवार की रात को वह गोदाम के ताला लगाकर घर चला आ गया। शनिवार की सुबह कर्मचारी गोदाम पहुंचे तो गोदाम के सभी ताले टूटे हुए थे। जिस पर कर्मचारियों ने उसको व पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों ने गोदाम के ऑफिस के गल्ले में रखे 45 हजार रुपए की नकदी सहित 80 किलो घी, 25 कॉर्टून सींलिग फैन, 1 हजार 300 किलो चाय की पत्ती, पांच कॉर्टून एलईडी वल्ब, 20 कॉर्टून मिनी, 4 कॉर्टून चाकलेट व ऑफिस में लगा कैमरों की डीवीआर चुराकर ले गए। चोरों ने सारा सामान गोदाम में खडे मिनी ट्रक में भरकर करीब तीन सौ मीटर दूर सामने एक कॉलोनी में ले गए। जहां पर चोरों ने चोरी किया सामान पिकअप में भरकर ले गए तथा मिनी ट्रक को वहीं छोड गए। थानाधिकारी हरिराम वर्मा ने बताया कि चोरों की तलाश के लिए पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर दी हैं।