कोटा. कनवास क्षेत्र में धुलेट सरपंच गिरिजा नागर एव उनके पति घनश्याम नागर के साथ 2 दिन पूर्व हुई घटना के विरोध में सरपंच संघ अध्यक्ष सुरेश नागर एव नेता प्रतिपक्ष प. स. सदस्य कुशालपाल सिंह के नेतृत्व में प्रधान जयवीर सिंह व पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र नागर ज्ञापन सोपा गया ।  2 दिन पूर्व धुलेट में B D O सांगोद कुशलेशवर सिंह एव समंधित अधिकारी अतिक्रमण की शिकायत को लेकर जांच हेतु धुलेट गए थे, जहां शिकायतकर्ता योगेश नागर एव इसके 2 भाईयो द्वारा अधिकारियों के समक्ष ही गाली गलोच की एव घनश्याम नागर को जान से मारने की धमकी दी गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, घटना को लेकर सरपंच गिरिजा नागर ने कनवास थाने में शिकायत दी जिस पर उचित कार्यवाही हेतु व राजकर्यो में मुकदमा दर्ज करने के लिए सरपंच संघ एव पंचायत समिति सदस्यगणों व अन्य जनप्रतिनिधियों ने पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र नागर एव प्रधान प. स. जयवीर सिंह को ज्ञापन सौंपा व उचित कार्यवाही की मांग की। धूलेट सरपंच गिरिजा नागर ने कहा की उक्त व्यक्ति से मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है। महिला जनप्रतिधी होने के कारण मेरा काम करना इन विपरीत परिस्थितियों में संभव नहीं है अतः प्रशासन योगेश नागर व उसके भाईयो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके सजा दिलाए, ज्ञापन देने वालों में प. स. सदस्य रविन्द्र सुमन, रंजना टेलर , अनुसूया मीना , सरपंच गोविंद रायका दांता , रामनाथ बैरवा किशनपुरा , मोतीलाल मीना खजुरी, रघुराज सिंह खड़िया, कपिल नागर कुराडिया, ब्रजमोहन मेहता लोड़ाहेडा, धन्नी बाई मामोर, नरेंद्र सोनी कनवास सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं