कोटा(बीएम राठौर). सांगोद नगर में स्थित सनराइज इंटरनेशनल स्कूल में डांडिया इवेंट मौज 2024 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रेम गोचर भाजपा कोटा देहात जिलाध्यक्ष रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता  पन्नालाल शर्मा पूर्व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कोटा के द्वारा की गई। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में मुकेश मेघवाल जिला प्रमुख  कोटा उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्याम बिहारी मीणा निदेशक नियोजन प्रशिक्षण बिहार सरकार रहे। ओम नागर अड़ूसा प्रधान पंचायत समिति सांगोद, जगदीश शर्मा पूर्व वाइस चेयरमैन नगर पालिका सांगोद, लाखन सिंह थाना अधिकारी पुलिस थाना सांगोद, बनवारी मालव जिला कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, ललित गुप्ता खंड कार्यवाहक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सी. पी. नागर निदेशक आधार क्लासेज सांगोद,गोपाल सोनी नगर मंडल अध्यक्ष भाजपा सांगोद। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं संगीत आदि की प्रस्तुतियां दी गई। नवरात्रि के अवसर पर इस डांडिया महोत्सव के दौरान मां दुर्गा की भव्य झाँकियों का निर्माण किया गया एवं विद्यार्थियों द्वारा तथा अभिभावकों द्वारा डांडिया रास नृत्य का प्रदर्शन किया गया। इस विशाल डांडिया महोत्सव के अवसर पर हजारों विद्यार्थी एवं उनके माता-पिता ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम का आनंद लिया। इस अवसर पर संस्था की छात्रा सृष्टि गोयल द्वारा दसवीं बोर्ड 2024 में 94.17 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर बालिका को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया एवं कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक प्रदान किया गया। डांडिया उत्सव मां दुर्गा के सम्मान में धूमधाम से डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया। वहीं डांडिया उत्सव मां दुर्गा और महिषासुर के बीच हुए युद्ध और उस युद्ध में मां दुर्गा की विजय के फलस्वरूप सम्मान प्रदर्शन में यह उत्सव मनाया गया। सभी बालक-बालिकाओं ने बहुत सुंदर कार्यक्रम प्रदर्शित कर अपनी-अपनी भव्य प्रस्तुतियां दी गई। इस सुंदर एवं भव्य आयोजन के लिए संस्था निदेशक दिलीप गर्ग एवं संस्था सचिव कृष्ण कुमार गर्ग द्वारा सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई तथा विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना की गई एवं सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया।