कोटा(बीएम राठौर). सांगोद क्षेत्र के कुंदनपुर में रामप्रसाद बिस्मिल स्कूल में पढा नरेश गुर्जर कुराडियाकला के युवक का अग्निवीर में चयन होने पर स्कूल के प्रधानाध्यापक रामकुमार वर्मा द्वारा स्कूल में स्वागत किया गया। स्कूल के निदेशक रामकुमार वर्मा ने बताया कि इस स्कूल के अन्य 30 विद्यार्थी भी राजकीय सेवा से जुड़े हुए है इसी के तहत शुक्रवार को एक और प्रतिभा का सम्मान किया गया इस दौरान उपसरपंच सुनील नागर भी मौजूद रहे।