बहुत बार ऐसा होता है कि लोग अपनी कार को सही से ड्राइव नहीं करते हैं जिसकी वजह से उनको कार को मरम्मत करवाने में मोटा पैसा खर्च करना पड़ जाता है। वहीं उनकी इन गलतियों की वजह से कार का क्लच प्लेट भी खराब हो जाता है जो काफी महंगा आता है। यहां पर आपको बता रहे हैं किन गलतियों की वजह से क्लच प्लेट खराब हो जाता है।

बहुत बार लोगों की गलत ड्राइविंग स्किल की वजह से कार में कई तरह ही खराबी आ जाती है, जिसमें से एक क्लच प्लेट का खराब होना भी है। कई बार ऐसा भी होता है कि कार कार क्लच प्लेट खराब होने से पहले कुछ संकेत भी देता है, जिसे नजरअंदाज होने पर वह खराब हो जाता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि ड्राइविंग के दौरान कौन-सी गलतियां नहीं करनी चाहिए।

1. बेवजह न दबाए क्लच

बहुत से ड्राइविंग के दौरान हर समय अपना एक पैर क्लच के ऊपर रखे हुए रहते हैं। लोगों की इस गलत आदत की वजह से क्लच प्लेट जल्दी खराब हो जाता है। इसलिए जब जरूरत हो तभी क्लच को दबाएं। इससे कार की परफॉर्मेंस भी बेहतर बनी रहेगी और कार का क्लच प्लेट जल्दी खराब भी नहीं होगा।

2. जल्दबाजी में गियर शिफ्ट न करें

अधिकांश लोग ड्राइविंग करते समय गियर काफी जल्दी-जल्दी बदलते हैं। इस दौरान वह गियर बदलने के दौरान क्लच प्लेट को पूरी तरह से दबाने के बजाय आधा ही प्रेस करते हैं। इस तरह के गियर बदलने की वजह से क्लच प्लेट जल्दी खराब होने के चांसेस बढ़ जाते हैं। अगर आप भी यह करते हैं तो आपको अपनी इस आदत को सुधार लेना चाहिए। नहीं वो दिन दूर नहीं, जब आपको अपनी कार का क्लच प्लेट बदलवाना पड़ेगा।