चुग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुशासन मॉडल के बारे में विस्तार से बताया...

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

उत्तर भारत के विश्व प्रसिद्ध शिक्षण संसथान खालसा कॉलेज के सभागार में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग द्वारा लिखी पुस्तक ‘मोदीज गवर्नेंस ट्रायम्फ: रीशेपिंग इंडियाज पाथ टू प्रॉसपेरिटी’ का विमोचन किया गया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चुग ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी हर योजना और नीति के केंद्र में देश की महिला युवा किसान और गरीबों को रखा है। ऐसे बदलावों की शुरुआत की है जिससे समाज के सबसे कमजोर और गरीब तबके को सशक्त बनाया गया है तथा देश को भी मजबूती मिली है। 

चुग ने कहा कि यह पुस्तक प्रधानमंत्री के दशकों लंबे सार्वजनिक जीवन से प्रेरित है जिनका जीवन हमेशा देश के लिए समर्पित रहा है, प्रधानमंत्री जी ने अंत्योदय के मंत्र को अपना लक्ष्य बनाकर पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक विकास की योजनाओं को पहुँचाया है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से 50 करोड़ से अधिक गरीबों के बैंक खाते खोले गए हैं और 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है, आज देश विश्व की नाज़ुक पांच अर्थव्यवस्था से विश्व की पांच सबसे मज़बूत अर्थव्यवस्था बन गया है।  

चुग ने कहा की आज देश को ऐसा प्रधान सेवक मिला है जो 24 घंटे देश को आगे ले जाने और जनता की सेवा में लगे रहते है आज प्रधामंत्री जी की देन है की हमलोग आज करतारपुर साहिब के खुले दर्शन दीदार कर रहे हैं, हेमकुंट साहब के रस्ते को सुगम बनाने के लिए रोपवे का निर्माण किया गया, छोटे साहिबजादों की याद में वीर बाल दिवस की घोषणा की गयी, लंगर को जीएसटी से बहार किया गया हमारे शहीदों की याद में जलियांवाला बाग मेमोरियल और अफ़ग़ानिस्तान से गुरु ग्रन्थ साहिब को भारत सुरक्षित वापस लाना हो ऐसे कई कार्य माननीय प्रधानमंत्री जी ने सिख समाज के लिए किए है।

कार्यक्रम में बोलते हुए खालसा कॉलेज के सचिव सरदार राजिंदर मोहन सिंह चीना जी ने कहा की तरुण चुग जी ने इस पुस्तक में काफी गहन शोध और विस्तार से पिछले दस वर्षो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का विश्लेषण किया है, इसके साथ ही उन्होंने कहा की चुग जी ने पिछले कई वर्षो से संघ और भारतीय जनता पार्टी के लिए काम किया है, पुस्तक लिखकर अमृतसर के धरतीपुत्र तरुण चुग ने अपने अन्दर छिपी लेखन प्रतिभा को अपनी पुस्तक के माध्यम से प्रकट किया है साथ ही समूल पंजाब का मान बढाया है।             

खालसा कॉलेज जहाँ से निकले छात्रों ने समाज के विभिन क्षेत्र में नाम रोशन किया है यहाँ के सभागार में ये विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे संसथान के सभी आठों डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल मौजूद रहे साथ ही मंच पर मंच पर प्रिंसिपल डॉ महल सिंह, अजमेर सिंह जी, समेत अन्य प्रिंसिपल और प्रोफ़ेसर और प्रबुद्धजन और कई विद्यार्थी मौजूद रहे इसके साथ ही भाजपा जिला महामंत्री मनीष शर्मा जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, सरदार सरबजीत सिंह, हेमंत महरा पिंकी, देवेंद्र हीरा, मंडल प्रधान रोमी चोपड़ा, स्वच्छ भारत प्रदेश के सह संयोजक तरुण अरोड़ा, पूर्व मंडल प्रधान संदीप बहल शंकर लाल, शिव कुमार शर्मा, तरविंदर बिल्ला, राजिंदर सेक्रेटरी आदि मौजूद रहे।