सांगोद, कोटा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शनिवार से क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने को लेकर विशेष शिविर आयोजित हुए। शिविर में संबंधित मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारियों ने मौजूद रहकर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं के साथ विशेषतौर पर नवविवाहित महिलाओं के नाम जोडऩे व स्थानांतरण की कार्रवाई की। इसके लिए मतदाताओं से फार्म लिए गए। बूथ लेवल अधिकारी अशोक भंडारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं के नाम सूची में जोडऩे के लिए 27 व 28 जुलाई को मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर आयोजित करने को लेकर निर्देशित किया है। इन शिविरों में सभी पात्र मतदाताओं का सूची में पंजीकरण किया जाना है। निर्देश में बताया गया है कि महिलाओं का शादी के बाद अन्यत्र विस्थापन हो जाता है। इस स्थिति में नवविवाहित महिलाओं का नाम शिफ्टिंग व व नाम जोडऩे की कार्रवाई अभियान के रूप में की जाने के निर्देश मिले है। अभियान के तहत शनिवार को मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल अधिकारियों ने मौजूद रहकर नवविवाहित महिलाओं के साथ ही नवमतदाता के लिए फार्म नम्बर 6, नाम हटाने के लिए फार्म नम्बर 7, नाम संशोधन एवं जिनके पहचान पत्र गुम हो गए उनके नए मतदाता पहचान पत्र  के लिए फार्म नम्बर 7 भरवाकर प्राप्त किए गए।