न्यू रक्तदान महादान ग्रुप सेवा संस्थान के अध्यक्ष चेतन पाण्डेय ने बताया कि आज संस्था के माध्यम से दाड़ देवी माता मन्दिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को दो हज़ार लीटर दुध से निर्मित ठंडाई पिलाई गई! इस दौरान चेतन पाण्डेय, सोनिया पाण्डेय, वर्षा सेन, नन्दन सेन, राधेश्याम नकवाल, राजवीर सेन, जगदीश गौतम, अरूण सेन, दीपक बैरागी, सौरभ जोशी एवं भारत प्रकाश शर्मा मौजूद रहे!