Hyundai Venue Knight Edition नाइट एडिशन की थीम ब्लैक कलर ही है। इसमें । फ्रंट ग्रिल रूफ रेल्स शार्क-फिन एंटीना बाहरी रियर व्यू मिरर स्किड प्लेट और हुंडई लोगो अब ब्लैक कलर पर खत्म हो गई है। वेरिएंट के आधार पर इसमें अलॉय व्हील और व्हील कवर भी काले रंग में तैयार किए जाएंगे।इंटीरियर में काफी कुछ अपडेट किया गया है।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
Hyundai Motor India Limited ने बिल्कुल नए वेन्यू नाइट एडिशन के लॉन्च के साथ एक बार फिर से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। Hyundai ने इस कार को दमदार डिजाइन और शानदार फीचर्स के साथ इसे लॉन्च किया है। Hyundai Venue Knight Edition को लॉन्च Creta Adventure और Alcazar Adventure Edition के हालिया लॉन्च के बाद किया गया है।
आपको बता दें, Hyundai Venue Knight Edition सब-4 मीटर एसयूवी का विशेष वेरिएंट केवल तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। इसकी कीमत 10 लाख से शुरू होती हैं और 13.48 लाख तक जाती हैं। दोनों कीमत एक्स-शोरूम हैं।
Hyundai Venue Knight Edition थीम ब्लैक
नाइट एडिशन की थीम ब्लैक कलर ही है। इसमें । फ्रंट ग्रिल, रूफ रेल्स, शार्क-फिन एंटीना, बाहरी रियर व्यू मिरर, स्किड प्लेट और हुंडई लोगो अब ब्लैक कलर पर खत्म हो गई है। वेरिएंट के आधार पर इसमें अलॉय व्हील और व्हील कवर भी काले रंग में तैयार किए जाएंगे।
Hyundai Venue Knight Edition
इस कार में पीछे के बम्पर पर, सामने के पहियों और रुफ की रेलिंग पर कुछ इंसर्ट हैं। पिछला हुंडई लोगो और वेन्यू का लोगो एक क्रोम में तैयार किया गया है। ब्रेक कैलीपर्स को लाल रंग में तैयार किया गया है। इसके अलावा दरवाजे के हैंडल को बॉडी कलर में तैयार किया गया है।
Hyundai Venue Knight Edition इंटीरियर
इंटीरियर में काफी कुछ अपडेट किया गया है। उदाहरण के लिए आपको बता दें, सीट अपहोल्स्ट्री के लिए भी इसी थीम को आगे बढ़ाया गया है। इसमें कुछ फीचर्स के तौर पर डुअल कैम डैश कैमरा, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम और 3डी डिजाइनर फ्लोर मैट है। हुंडई वेन्यू नाइट एडिशन को चार मोनोटोन और एक डुअल टोन कलर - एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे, फियरी रेड और एबिस ब्लैक के साथ फियरी रेड में पेश करेगी।
Hyundai Motor India Limited कंपनी का बयान
इसके लॉन्च पर Hyundai Motor India Limited के सीईओ , तरुण गर्ग ने कहा कि हमें वेन्यू नाइट एडिशन पेश करते हुए खुशी हो रही है जो आज के खरीदारों को काफी पसंद आएगी। क्रेटा नाइट वेरिएंट का लुक काफी स्पोर्टी और दमदार है। हमें विश्वास है कि वेन्यू नाइट संस्करण भारत में हमारी एसयूवी की सफलता को और बढ़ाएगा और अधिक ग्राहकों को रोमांचक 'हुंडई एसयूवी लाइफ' से परिचित कराएगा।''