5 अध्यापकों का पदस्थापन सहित 248 अध्यापकों के स्थाईकरण का किया अनुमोदन
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
जिला प्रमुख की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की बैठक आयोजित
बूंदी। राजकीय प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021 व 2022 के संबंध में जिला परिषद स्थित कक्ष में प्रमुख चन्द्रावती कंवर की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की बैठक आयोजित हुई।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी व समिति के सदस्य सचिव रवि वर्मा ने बताया कि बैठक में राजकीय प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2022 के तहत अंतिम रूप से मुख्य व प्रतीक्षा सूची में चयनित लेवल प्रथम के 5 अभ्यर्थियों के काउन्सलिंग उपरान्त पदस्थापन व नियुक्ति आदेश जारी किये जाने तथा अध्यापक भर्ती 2021 के तहत पदस्थापित 248 अध्यापकों के दो वर्ष के परिवीक्षाकाल पूर्ण होने के उपरांत स्थाईकरण किये जाने का अनुमोदन किया गया।
इस दौरान जिला कोषाधिकारी अंजनी कुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा राजेन्द्र कुमार व्यास, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी ओम प्रकाश वर्मा व बृजमोहन शर्मा, वरिष्ठ सहायक नरेन्द्र सिंह आमेरा आदि मौजूद रहे।