Triumph अपनी एक नई बाइक लेकर आने वाली है। जिसका टीजर कंपनी की तरफ से जारी किया गया है। इस टीजर में बाइक के फ्यूल टैंक के ऊपर 800 लिखा हुआ दिखाई दे रही है। जिसे देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि Triumph आने वाली बाइक 800cc की रहने वाली है। इस बाइक को 22 अक्टूबर को पेश किया जाएगा।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
नवंबर 2024 में गोवा में EICMA होने जा रहा है। इसके शुरू होने से पहले ही कई कंपनियां अपनी नई बाइक के नए मॉडल और उसमें इस्तेमाल होने वाली तकनीक के टीजर जारी कर रही है। Triumph ने अपनी नई बाइक के इंजन का टीजर दिखाया है। टीजर में बाइक के ईंधन टैंक पर 800 बैज लिखा हुआ दिखाई दे रही है। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि Triumph की नई बाइक कौन सी हो सकती है।
क्या दिखा टीजर में
Triumph ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक टीजर पोस्ट किया है। टीजर में बाइक के ईंधन टैंक पर 800 बैज देखने के लिए मिल रहा है। इसके साथ ही नई बाइक की शुरुआत की तारीख 22 अक्टूबर लिखा है। इसके अलावा और कोई जानकारी नहीं दी गई है।
कैसा होगा इंजन
जैसा टीजर में फ्यूल टैंक पर 800 बैज लिखा हुआ दिखाई दे रहा है, जिसे देखकर कहा जा रहा है कि ट्रायम्फ की नई बाइक 800cc की होगी। इतने इंजन के सबसे करीब मॉडल स्ट्रीट ट्रिपल 765 है। जिसे देखकर यह संभावना लगाई जा रही है कि ट्रायम्फ स्ट्रिपल की 765 cc की मोटर को बोर कर सकता है। इसके साथ ही मिडिलवेट टाइगर मॉडल में पाए जाने वाले 888 cc ट्रिपल इंजन को भी छोटा किया जा सकता है। इतना ही नहीं बूट करने के लिए एक नया ECU भी देखन के लिए मिल सकता है।