देश में जातिगत जनगणना की चर्चा के बीच आज आरएसएस नेता भैय्याजी जोशी का बयान सामने आया हैं। भैयाजी जोशी ने समाज में व्याप्त जातिगत व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। जयपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जयपुर महानगर द्वारा आयोजित विजयदशमी उत्सव एवं पथ संचलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ के पूर्व सरकार्यवाह सुरेश भय्याजी जोशी ने कहा कि जाति के आधार पर छोटा बड़ा मानना, इससे बड़ा अपराध क्या हो सकता हैं?किसी को छोटा-बड़ा, ऊंचा-नीचा मानने का अधिकार किसने दिया। उन्होने कहा कि गलत भावनाएं जब विस्तृत रूप में फैलती है तो उसका विशाल रूप बनता है। दुर्भाग्य से भारत में अपनी जाति विरोधियों के बीच जो खाई है, उस खाई को दूर करने का प्रयास करना होगा।भैय्याजी जोशी के इस बयान को जातिगत जनगणना के विरोध के रूप में देखा जा रहा हैं। हालांकि कुछ दिन पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने जाति जनगणना के लिए सशर्त समर्थन दिया था। आरएसएस ने कहा था कि जाति जनगणना लोगों के कल्याण के लिए होनी चाहिए, न कि राजनीतिक फायदे के लिए।