कोटा(बीएम राठौर). पंचायत समिति सांगोद में सांगोद खंड की एक दिवसीय विद्युत सुरक्षा एवं क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन कर सभी तकनीकी कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है।प्रशिक्षण में विद्युत दुर्घटनाओं की रोकथाम और निर्माण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर कर्मचारियों को विद्युत संचालन की बारीकियां समझाई गई तथा लाइनों और जीएसएस के रखरखाव की व्यवस्था को प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया। कार्यशाला को अधिशाषी अभियंता सांगोद सुरेश कुमार सेडवाल द्वारा संबोधित किया गया तथा कोटा अधिशाषी अभियंता (M&P) बूंदी, आनंद कमल व सहायक अभियंता (ट्रेनिंग) बी पी मालव ने प्रशिक्षण प्रदान किया। सहायक अभियंता सांगोद प्रमोद यादव, सहायक अभियंता बपावर पूरणमल मीणा, सहायक अभियंता (HTM) दिनेश कुमार मेघवाल तथा कनिष्ठ अभियंता जितेंद्र शर्मा, पवन मेहरा, निखिल गुरावा व धर्मराज जैन व सांगोद व बपावर सभी तकनीकी कर्मचारी उपस्थित रहे।