मोजिला फायरफॉक्स वेब ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए खतरे की घंटी है। इस ब्राउजर और मोजिला के दूसरे प्रोडक्ट को लेकर सरकारी एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने चेतावनी जारी की है। मोजिला फायरफॉक्स में मौजूद कई खामियों का जिक्र किया गया है। इन खामियों का फायदा उठाकर हैकर्स यूजर्स का जरूरी डेटा चोरी कर सकते हैं।

इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने Mozilla Firefox यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। इंटरनेट यूजर्स के लिए अपनी लेटेस्ट एडवायजरी में CERT-In ने वेब ब्राउजर मोजिला फायरफॉक्स में मौजूद कई खामियों का जिक्र किया गया है। इसके साथ ही सरकारी एजेंसी ने यूजर्स को अपने डिवाइस की सिक्योरिटी के लिए जल्द से जल्द एक्शन लेने के लिए कहा है। इस एडवायजरी में जिक्र किया गया है। इसमें कहा गया है कि हैकर्स इन खामियों का फायदा उठाकर यूजर्स के महत्व डेटा चोरी कर सकते हैं।

CERT-In की ओर से जारी एडवायजरी नोट CIVN-2024-0317 में मोजिला के दूसरे प्रोडक्ट जैसे Firefox, Firefox ESR, और Thunderbird में मौजूद खामियों का भी जिक्र किया गया है। ये खामियां Mozilla Firefox के 131 और उससे पहले के वर्जन, Firefox ESR (Extended Support Release) के 128.3 और 115.16 से पहले के वर्जन और Thunderbird के वर्जन 128.3 और 131 उससे पहले के वर्जन में देखने को मिले हैं।