भारत 15 अगस्त को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस माना रहा है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली और पंजाब में फिदायीन हमले की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। यह जानकारी खुफिया एजेंसियों की ओर से दी गई है। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में सक्रिय एक आतंकवादी समूह के 2-3 लोग हमले को अंजाम देने की फिराक में हैं। खुफिया एजेंसियों ने यह भी कहा कि ये हमला 15 अगस्त के बाद और पहले भी हो सकता है। इसी को देखते हुए देश की राजधानी दिल्ली और पंजाब में सुरक्षा बड़ा दी गई है। पिछले दिनों J&K की कठुआ सीमा से लगे एक गांव में हथियारों से लैस लोगों की गतिविधि देखी गई थी। खुफिया एजेसियों का शक इस बात से और गहरा हो गया है। इसके अलावा घाटी में कठुआ, राजौरी, डोडा, पुंछ और उधमपुर जैसे इलाकों में हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों से भी एजेंसियां अलर्ट हैं। दिल्ली में लाल किले के आसपास और पूरी राजधानी में सुरक्षा बल अलर्ट कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों ने कहा कि 15 अगस्त के आसपास भीड़ वाले स्थानों को भ्रामक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) का इस्तेमाल किया जा सकता है। खुफिया एजेंसियों ने बताया कि हमले का खतरा सरकार द्वारा लिए गए कुछ निर्णय या कार्रवाईयों से असंतुष्ट तत्वों की ओर से बदला लेने की भावना की संभावना से भी बढ़ा है।संगठन हाई प्रोफाइल व्यक्तियों, भीड़ वाले स्थानों, प्रतिष्ठानों और अधिक आवाजाही वाले स्थानों पर कैसी भी गतिविधि को अंजाम दे सकते हैं।