बूंदी ।  इनर व्हील क्लब द्वारा एक निजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों के मध्य बाल सुरक्षा जागरूकता हेतु कानूनी जानकारी से संबंधित व्याख्यान का आयोजन किया गया।इस अवसर पर पुलिस विभाग एएसाई श्रीमती गीता जांगिड़ ने गुड टच बैड टच, पोक्सो एक्ट के बारे में बताते हुए कहा कि किसी भी तरह की अनहोनी को रोकने के लिए सर्वप्रथम अपने माता-पिता एवं गुरुजनों से बात साझा करनी चाहिए हेड कांस्टेबल ऋषभदेव एवं योगेश ने बताया कि बालक पुलिस से भयभीत न हो पुलिस सदैव बालकों की रक्षा हेतु तत्पर है।इस दौरान संवाद के जरिए विद्यार्थियों से 1090 एवं 112 आदि बाल सुरक्षा नंबरों के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रश्नों के उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को उपहार भी दिए गए। इस अवसर पर क्लब सचिव गायत्री गुप्ता, सरोज न्याति, डॉ सुलोचना शर्मा,स्कूल प्राचार्य कीर्ति सुखवाल ,स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं