मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को गृह विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान सीएम ने कहा- अपराधियों में पुलिस का खौफ इतना होना चाहिए कि या तो वे अपराध छोड़ दें या प्रदेश छोड़कर चले जाएं। प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी सतर्कता और मुस्तैदी के साथ काम करें।भजनलाल शर्मा ने कहा- प्रदेश में अराजकता और अशांति फैलाने का इरादा रखने वाले असामाजिक तत्वों की रोकथाम के लिए पुलिस खुफिया तंत्र और मुखबिर व्यवस्था का बेहतर उपयोग करें।

कानून का इकबाल बुलंद रखना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इसे सुनिश्चित करना पुलिस की जिम्मेदारी है। उन्होंने महिलाओं और एससी-एसटी वर्ग के प्रति अपराधों में कमी लाने के लिए पुलिस का हौसला भी बढ़ाया।मुख्यमंत्री ने कहा- पुलिस विभाग की सजगता एवं सतर्कता के चलते पिछले वर्ष की तुलना में राज्य में अपराधों का ग्राफ तेजी से गिरा है। कुल अपराधों में राज्य में 7.3 प्रतिशत की कमी आई है। इसके अलावा महिला अत्याचारों में भी 8.8 प्रतिशत और अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार के मामलों में भी 13.96 प्रतिशत की उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है।मुख्यमंत्री ने कहा-युवा पीढ़ी के लिए मादक पदार्थ सामाजिक एवं सेहत की दृष्टि से बेहद नुकसानदेह है। नशे की प्रवृत्ति पूरा परिवार समाप्त कर देती है। नारकोटिक्स विभाग जिम्मेदारी तय करते हुए नशे के खिलाफ कार्रवाई करें। हमारा लक्ष्य है कि मादक पदार्थों के सेवन की प्रवृत्ति से युवाओं को बचाया जाए।