अमानगंज क्षेत्र में गिरे ओलो को देखकर लोग हो रहे परेशान
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
पन्ना जिले के अमानगंज तहसील क्षेत्र में असमय बारिश के चलते जहां किसानों की फसलें चौपट हो गई है तो वहीं दूसरी ओर किसानों के गुजर बसर का संकट सामने आ खड़ा हुआ है वही अमानगंज तहसील क्षेत्र के दर्जनभर से अधिक ग्रामों में गिरे ओले पूरी तरह से खेतों में खड़ी फसल एवं खलिहान में पड़ी फसल को बर्बाद कर चुके हैं सोशल मीडिया पर जिस तरह की पोस्ट देखी जा रही है उन्हें देखकर लोग हैरान हो रहे हैं तो वहीं किसान खेतों में अपना माथा पीट रहे ऐसे ही ओलों की कुछ फोटो लोगों के माध्यम से न्यूजरूम पहुंची जिन्हें आपके बीच साझा किया जा रहा है यह जो फोटो है इनमें ओलों की साइज बादाम आम की तरह दिख रही है सोचिए जब यह ओले जमीन पर पड़े होंगे तो क्या हुआ होगा बताया जाता है की यह फोटो जिजगांव हल्का के झगरा ग्राम की बताई जा रही है वही अमानगंज तहसील क्षेत्र के लगभग 1 दर्जन से अधिक ग्रामों में यह मूसलाधार बारिश के साथ ओलों की मार देखी गई प्रभावित ग्रामों के नाम इस प्रकार हैं जिजगांव झगरा पिपरिया मडिया राव गड़ोखर पगरा बिल्हा सनोरा टाइ मढिया राव इटौरा सहित कई ग्राम प्रभावित बताए जा रहे जहां ओलो ने किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया है