थाना परिसर में कन्याभोज और भंडारे का विशेष आयोजन
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
{रिपोर्ट अशोक विश्वकर्मा }
देवेंद्रनगर: नवरात्रि के पहले दिन से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के साथ 50 से अधिक दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना की गई। पिछले 20 वर्षों से, पुलिस विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी एकजुट होकर देवी मंदिर में नौ दिन तक पूजा करते हैं, जिसके बाद कन्या भोज और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस आयोजन में नगर के सभी लोगों को आमंत्रित किया जाता है, जो सभी के लिए एक सुखद क्षण होता है।
इस वर्ष के कार्यक्रम में पन्ना जिले के पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण थोटा, विभिन्न थानों और चौकियों के बड़े अधिकारी, तथा अन्य पुलिस कर्मचारी शामिल हुए। सतना जिले के अधिकारियों ने भी आकर प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में प्रमुख रूप से एडिशनल एसपी श्रीमती आरती सिंह, नागौद के आईपीएस अधिकारी (इंचार्च एसडीओपी), देवेंरनगर के तहसीलदार, नागोद तहसीलदार, नागौद के थाना प्रभारी अशोक पांडे, पन्ना कोतवाली प्रभारी रोहित मिश्रा, बीएसबी प्रभारी बखत सिंह ठाकुर, एसडीओपी एस पी सिंह बघेल, अजयगढ़ के एसडीओपी राजू सिंह भदौरिया, गुनौर के एसडीओपी, और अन्य थाना प्रभारी शामिल थे।
इस प्रकार के आयोजनों से पुलिस और आम जन के बीच विश्वास और अपनत्व का रिश्ता प्रगाढ़ होता है। देवेंद्रनगर थाना प्रभारी आर एच सोनकर और उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की जा रही है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि क्षेत्र की जनता अमन चैन से रहे। इस आयोजन का महत्व धार्मिक एकता के साथ-साथ समाज में सामंजस्य और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देता है।