जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मौजूद रही पुलिस और प्रषासन की पूरी टीम

निर्धारित मानकों पर खरी उतरी मॉक ड्रिल,  

बाड़मेर, 10 अक्टूबर। राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार को बाड़मेर के नगाणा में मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल में केमिकल (इंडस्ट्रियल) डिजास्टर मॉक ड्रिल आयोजित की गई। 

इस मॉक ड्रिल के दौरान सुबह 9 बजकर 5 मिनिट पर एमपीटी के गेट नम्बर 3 पर गैस रिसाव और आग लगने की सूचना अचानक पुलिस, प्रषासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ सहित सम्बंधित एजेंसियों को दी गई। सूचना मिलते ही बाड़मेर कंट्रोल रूम से सभी को तुरंत पहुंचने के लिए कहा गया। इस सूचना पर तुरंत ही एसडीआरफ, एनडीआरएफ, होमगार्ड्स, आर्मी, एनसीसी, एनएसएस और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। इनके साथ एम्बुलेंस और अग्निषमन के वाहन भी तुरंत मौके पर पहुंचे। सभी ने तुरंत गैस रिसाव और उसकी वजह से लगी आग को बुझाने के लिए अग्निषमन द्वारा पानी का छिड़काव किया गया और फॉम के स्प्रे के माध्यम से आग पर काबू पाया गया। इस दौरान घायलों के घटनास्थल से निकालने और शीघ्र उपचार का भी रिहर्सल किया गया। इस दौरान सभी एजेंसिंयों के संयुक्त प्रयासों से इस आग पर काबू करने की मॉक ड्रिल की गई। यह ड्रिल निर्धारित अवधि और निर्धारिक मानकों पर खरी उतरी। 

जिला कलक्टर टीना डाबी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सर्वप्रथम तो हमारा प्रयास है कि इस तरह के डिजास्टर की स्थिति बनने ही नहीं देंगे, अगर होती भी है, तो उसके नियंत्रण के लिए हमारी टीम पूरी तरह तैयार है। 

इस दौरान जिला कलक्टर टीना डाबी, पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह चांदावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस, उपखंड अधिकारी वीरमा राम सहित, स्काउट सीओ योगेन्द्र सिंह, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्मिक, एनडीआरएपफ, एसडीआरएफ, सेना, पुलिस, केयर्न ऑयल एंड गैस के अधिकारी, वेदांता और जेएसडब्लू की रेस्क्यू टीम एवं सिविल डिफेंस स्वयंसेवक, एनसीसी कैडेट, एनएसएस के स्वयंसेवक तथा स्काउट गाइड उपस्थित थे।