टीम जीवन दाता, मां भारतीय चेरिटेबल ट्रस्ट, लायंस क्लब कोटा टेक्नो सहित विभिन्न संगठनों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान पखवाड़े के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, इसी के तहत सबसे युवाओं को इस अभियान से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है जिसके तहत कोटा शहर के कॉलेजों में विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

इसी श्रृंखला में मां भारती पीजी कॉलेज महावीर नगर में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 100 से अधिक युवाओं ने भाग लिया और अपने विचार मंच पर प्रस्तुत किए। माँ भारती पी जी कॉलेज की प्राचार्य और प्रतियोगिता संयोजक डॉ श्वेता सक्सेना के अनुसार प्रतियोगिता का विषय रक्तदान : स्वास्थ्य व मानवीय दृष्टिकोण रखा गया था । युवाओं ने पूरी तैयारी के साथ रक्तदान की भ्रांतियां को दूर करने की बात कही वहीं रक्तदान करने के फायदे के बारे में भी बताया। छात्रों ने बताया कि रक्तदान करने से मोटापा कम होता है, रक्तदान करने से ब्लड सकुर्लेशन सही रहता है, बीपी नॉरमल रहता है, हार्ट अटैक की संभावनाएं कम हो जाती हैं साथ ही त्वचा संबंधी रोग भी न्यूनतम होते हैं, ऐसी कई जानकारियां भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मां भारती चैरिटेबल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष दिनेश विजय ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से युवाओं के मन में सेवा का भाव भी उत्पन्न होता है, जहां वह स्वस्थ रहते हैं वहीं सामाजिक सरोकारों से भी जुड़कर सकारात्मक का भाव पैदा करते हैं। टीम जीवन दाता के संरक्षक व संयोजक भुवनेश गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर 100 से अधिक बच्चों ने रक्तदान नियमित रूप से करने का संकल्प लिया और अपने परिवार में भी सभी को रक्तदान का महत्व समझाने की बात कही। संयोजक डॉ श्वेता सक्सेना ने सभी बच्चों को आगामी समय में रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर निर्णायक मंडल में निर्णय देते हुए विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। बतौर निर्णायक डॉ कन्हैयालाल गालव , अनुराधा विजय , विनीता शर्मा और अर्शी अब्बासी मौजूद थी । घोषित परिणामों में प्रथम स्थान पर शिवानी रही जबकि द्वितीय स्थान पर अदिति तोमर थी । भुवनेश गुप्ता ने बताया कि जल्द ही आयोजित कार्यक्रमों में विजेताओं को पुरूकृत किया जाएगा। ।