FADA की ओर से Electric Cars की बिक्री को लेकर एक रिपोर्ट को जारी किया गया है। September 2024 के दौरान भारतीय बाजार में कुल कितनी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई है। क्‍या ईयर ऑन ईयर बेसिस के साथ ही मंथ ऑन मंथ बेसिस पर बिक्री में गिरावट आई है या फिर बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। आइए जानते हैं।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

भारतीय बाजार में September 2024 के दौरान आईसीई वाहनों की बिक्री में तो गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन Electric Cars की बिक्री में भी गिरावट आई है या फिर इनकी मांग में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। FADA की ओर से जारी रिपोर्ट में क्‍या जानकारी दी गई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

कितनी हुई बिक्री

September 2024 में Electric Cars की बिक्री को लेकर FADA की ओर से रिपोर्ट को जारी किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक बीते महीने के दौरान देशभर में कुल 5874 यूनिट्स इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई है। आंकड़ों के मुताबिक इससे पहले September 2023 में यह संख्‍या 6368 यूनिट्स रही थी।

सबसे ज्‍यादा रही इस कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों की मांग

बीते महीने के दौरान Tata Motors की ओर से सबसे ज्‍यादा इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने September 2024 में 3621 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि 2023 में टाटा ने 4325 यूनिट्स की बिक्री की थी।

दूसरे नंबर पर रही MG Motors

एमजी की ओर से देश की सबसे सस्‍ती इलेक्ट्रिक कार को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। कंपनी ने बीते महीने के दौरान 977 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि इससे पहले 2023 में इसी अवधि में कंपनी ने 895 यूनिट्स की बिक्री की थी।