हरियाणा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी प्रदेश में होने वाले उप चुनावों को लेकर उत्साहित नजर आ रही है। प्रदेश में इस साल 7 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होने हैं। हरियाणा में जीत के बाद बीजेपी नेता और हरियाणा के प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया का कद भी बढ़ा हैं। अब चर्चा है कि उप चुनाव में पार्टी उन्हें झुंझुनूं से प्रत्याशी बना सकती है। आज जब इस बारे में मीडिया ने सतीश पूनिया से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मेरी तो एक प्रतिशत भी चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं है।उन्होंने कहा- पार्टी ने मुझे जो काम दे रखा है हरियाणा के प्रभारी के नाते, मैं उसको शिद्दत से पूरा करूं। मेरी तो प्राथमिकता यह है। उनसे पूछा गया कि अगर पार्टी उन्हें प्रत्याशी बनाती है तो वे क्या करेंगे। इस पर उन्होंने कहा कि अगर-मगर अभी तो है नहीं। सतीश पूनिया ने कहा- हम कहीं भी जीतते हैं तो मनोबल का निर्माण कार्यकर्ता में होता हैं। कार्यकर्ता ही बीजेपी की ताकत है। इस जीत का असर किसी भी तरह के चुनाव पर निश्चित रूप से होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जीत ने देशभर के बीजेपी कार्यकर्ताओं को ऊर्जा दी हैं।हरियाणा में विधायक दल की बैठक को लेकर सतीश पूनिया ने कहा- दशहरे के बाद जो भी योग्य समय होगा और हम सनातनी लोग हैं। कुछ अच्छे अवसर का इंतजार करेंगे। कुछ चर्चा भी अभी होनी है, जब वो परिपक्व हो जाएगी तो उचित समय पर उसका निर्धारण भी होगा।