किशोरी बालिकाओं को पर्सनल हैल्थ व हाईजीन पर किया जागरूक

बूंदी। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना और महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान मै शहर के राजकीय कन्या महाविद्यालय में किशोरी बालिकाओं को व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक व मानसिक परिवर्तन व परियोजना के तहत किये जा रहे विकास कार्यो से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया। 

किशोरी बालिकाओं को संबोधित करते हुये स्त्रीरोग विशेषज्ञ डा. चंद्रेश मीणा ने पर्सनल हैल्थ व हाईजीन के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि अच्छी सेहत का राज व्यक्तिगत स्वच्छता है यह कोई कोर्स नहीं बल्कि अच्छी आदत है, जिसे अपनी लाइफ में शामिल करना चाहिए। साथ ही कहा कि व्यक्तिगत स्वच्छता रखने से कई प्रकार के खतरों से बचा जा सकता है। उन्होने किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों के बारे में विस्तार से चर्चा की व इस विषय पर महाविद्यालय की छात्राओं की शंकाओ का समाधान किया।

कैप-आरयूआईडीपी के सचिन मुदगल ने परियोजना के तहत बूँदी शहर में कराये जा रहे विकास कार्यो, इन सुविधाओं के बेतहर उपयोग एवं रख-रखाव के साथ ही जल सरंक्षण विषय पर बात करते हुए बताया कि जल हमें प्रकृति के द्वारा दिया गया है तो हमें इसका सम्मान करना चाहिए न कि इसका व्यर्थ में बर्बाद करना चाहिए। जल के बिना जीवन असंभव है। अगर आज हमने जल का संरक्षण नहीं किया तो आने वाली भावी पीढ़ियां स्वच्छ पानी के लिए तरस जायेंगी। इसके साथ ही शहर मै चल रहे ड्रैनज कार्यों की जानकारी दी तथा इसके फायदे बताते हुए कहा कि गन्दगी से फैलने वाली बीमारियों में कमी आयेगी और शहर साफ-सुथरा, सुन्दर व स्वच्छ बनेगा।

महाविद्यालय के प्राचार्य डा. संदीप यादव ने कहा कि जो आज आपको व्यक्तिगत स्वच्छता व स्वास्थ्य स्वच्छता के बारे में डां. चंदरेश मीना जी द्वारा जो जानकारी प्राप्त हुई है उसको दैनिक जीवन में उपयोग में लायें जिससे कई प्रकार के संक्रमण से बचाव हो सके और हमारा शरीर स्वस्थ रहे तथा इसके साथ ही जल सरंक्षण करके आने वाले जल संकट से बचा जा सके।

महिला प्रकोष्ठ की डां.चंपा अग्रवाल ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बालिकाओं के मन मै चली आ रही भ्रांतियों का अंत होता है तथा सही और सटीक जानकारी मिलती है। किशोरी बालिका जागरूकता कार्यक्रम में सीएमएससी के सोशल सैफगार्ड नरेश महावर, स्थानीय महाविद्यालय की डां तन्वी खुराना,डां मणिलता पचानोत,रूबी शर्मा और संवेदक फर्म की सोशियल आउटरीच टीम की बबीता जंगिड़, हिमानी शर्मा एवं सौरव शर्मा का भी सहयोग रहा।