हरियाणा विधानसभा चुनावों में मिली हार की कांग्रेस वजह तलालने में जुटी हुई है। गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार को लेकर बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी शामिल हुए। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने इस बैठक में नेताओं को खरी-खरी सुनाई है। राहुल गांधी ने कहा कि नेताओं ने पार्टी की जगह अपना हित पहले देखा है।बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में नेताओं का इंटरेस्ट ऊपर रहा, पार्टी का इंटरेस्ट नीचे चला गया। दरअसल, यह बात राहुल गांधी ने किसी भी नेता का नाम नहीं लेकर कही है। वहीं बैठक की जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि नतीजों के बाद हमने समीक्षा बैठक की है। सारे एग्जिट पोल हमको जिता रहे थे, हम जीत को लेकर आश्वस्त भी थे। हमने हार की समीक्षा की है। ईवीएम से लेकर नेताओं में मतभेदों पर भी बैठक में चर्चा हुई है। आगे क्या करना है वो जल्दी सामने रखेंगे।