गुनौर : रोजगार सहायकों ने जनपद सीईओ को दो दिवसीय अवकाश के लिए आवेदन सौंप कर खंडवा जिले में रोजगार सहायक के द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में सीईओ मैडम को पद से हटाकर एफआईआर दर्ज करने की मांग उठाई है। आवेदन के माध्यम से बताया गया है कि खंडवा जिले के जनपद पंचायत पुनासा अंतर्गत ग्राम पंचायत गुलगांव के रोजगार सहायक राजेंद्र राठौर ने बीते दिवस आत्महत्या कर ली है और आत्महत्या से पहले वीडियो जारी किया था जिसमें बताया गया है कि जनपद सीईओ मैडम के द्वारा बेवजह प्रताड़ित किया जा रहा है, इस मामले से संपूर्ण मध्य प्रदेश के रोजगार सहायकों में आक्रोश व्याप्त है और लगभग सभी जगह दो दिवसीय अवकाश के लिए आवेदन सौंपे गए हैं इसी क्रम में गुनौर जनपद क्षेत्र के रोजगार सहायकों ने भी दो दिवसीय अवकाश के लिए आवेदन एवं कार्रवाई की मांग की है और सीईओ को पद से हटाकर एफआईआर नहीं करने पर अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी दी है।
रोजगार सहायक के आत्महत्या मामले में सीईओ पर एफआईआर की मांग दो दिन सामूहिक अवकाश पर जीआरएस, आनिष्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी
