बून्दी

फ़रीद खान

पूर्व सरपंच डाबी रामनिवास गुर्जर के जन्मदिन पर डाबी में आज होगा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,,,

बून्दी।जिले की ग्राम पंचायत डाबी के पूर्व सरपंच रामनिवास गुर्जर के जन्मदिन पर आगामी 10 अक्टूबर गुरुवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। गौरतलब है कि पूर्व सरपंच ओर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामनिवास गुर्जर हर वर्ष 10 अक्टूबर को अपने जन्मदिवस के मौके पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करवाते है जिसमे संपूर्ण बरड़ क्षेत्र सहित जिले से बड़ी संख्या में उनके समर्थकों एव क्षेत्र के युवाओं द्वारा बढ़चढ़ कर शिविर में हिस्सा लिया जाता है।आगामी 10 अक्टूबर को ये अपना चालीसावा जन्मदिन मनायेंगे जिसके लिए संपूर्ण तैयारियां अभी से पूरी की जा रही है। 10 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन होगा शिविर पूर्व सरपंच रामनिवास गुर्जर के डाबी कार्यालय पर रखा गया है। पूर्व सरपंच गुर्जर के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन के पश्चात डाबी स्तिथ सिंघेश्वरी माता मंदिर पर सहभोज का आयोजन होगा।