जोधपुर के सूरसागर विधानसभा सीट से विधायक देवेन्द्र जोशी ने सदन में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर गंभीर आरोप जड़े। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम के काले चिट्ठे सदन में खोलूंगा। जोधपुर विकास प्राधिकरण सहित अन्य विभागों में भ्रष्टाचार हुआ। गहलोत का नाम सुनते ही विपक्षी दल के विधायक खड़े हो गए। कुछ देर तक हंगामा चलता रहा। बाद में सभापति ने शांत कराया। जब विपक्षी विधायकों ने गलत आरोप लगाने की बात कही तो जोशी ने कहा चिंता मत करो सबूत के साथ सदन में रखूंगा। जोशी ने सभापति से जांच के लिए स्पेशल टीम गठित करने की मांग की। सभी विभागों की क्वालिटी ऑडिट करवाई जानी चाहिए। जोधपुर में क्वालिटी की जांच हो, किस काम के लिए पैसा दिया और किस काम में आया उसकी जांच होनी चाहिए। जोशी ने कहा कि भजनलाल सरकार के काम की गति इतनी तेज है कि एक दिन पहले ही बजट में ओवरब्रिज बनाने की घोषणा हुई और गुरुवार को ही जेडीए ने उसकी डीपीआर बनाने का काम शुरू कर दिया। यह बात सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी ने विधानसभा में बजट पर बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि एम्स रोड से नहर रोड की ओर जो ओवरब्रिज सरकार ने स्वीकृत किया है, गुरुवार को जेडीए ने इसकी डीपीआर बनाने के लिए आदेश जारी कर दिया है। यह भजनलाल सरकार की त्वरित गति से काम करने का उदाहरण है। 24 घंटे में जेडीए ने काम शुरू कर दिया है।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं