ऐरू नदी के बहाव क्षेत्र को यथावत करने के कार्यों का जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

बूंदी। डाबी क्षेत्र की ऐरु नदी के बहाव क्षेत्र में जमा मलबे को साफ कर नदी को यथावत स्वरूप प्रदान करने के लिए किए जा रहे कार्यों का बुधवार को जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने निरीक्षण किया।

जिला कलेक्टर ने गुड्डा गांव के समीप नदी के बहाव क्षेत्र को यथावत करने के कार्यों को देखा और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि नदी के बहाव क्षेत्र में पड़ने वाले गैर मुमकिन बरडे के खसरों को नदी में दर्ज करने का प्रस्ताव बनाकर भिजवाया जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि बहाव क्षेत्र के अवरोधों को हटाने के कार्य और गति दी जाकर आगामी नवंबर माह तक कार्य को पूरा कर नदी को यथावत स्वरूप दिया जाए।

 इस दौरान जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ग्रामीणों के आवागमन के लिए जरूरत के अनुसार नदी पर पत्थरों का अस्थाई पुल भी बनाया जाए।

निरीक्षण के दौरान जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता आरके पाटनी, खनिज प्रथम अभियंता प्रशांत बेदवाल, सहायक खनिज अभियंता बूंदी प्रथम सुधांशु उपाध्याय, पूर्व वन्य जीव प्रतिपालक विट्ठल सनाढ्य, नायब तहसीलदार बाबूदास स्वामी आदि मौजूद रहे।