कांग्रेस के राजमोहन उन्नीथन केरल के कासरगोड से सांसद हैं। बीते दिनों उन्होंने इजरायल के पीएम को लेकर एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को लेकर कहा था कि इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को इस युद्ध की वजह से बिना मुकदमा चलाए गोली मार देनी चाहिए। उनके इस बयान को लेकर उनकी आलोचना हो रही है। भाजपा ने इस बयान को "निंदनीय" बताया है।

हाल ही में कासरगोड शहर और उसके आसपास मस्जिदों के एक समूह 'यूनाइटेड मुस्लिम जमात-एथ' द्वारा आयोजित फलस्तीन एकजुटता कार्यक्रम में उन्नीथन ने कहा कि एक और नूर्नबर्ग परीक्षण इस समय की जरूरत थी।

'बेंजामिन नेतन्याहू एक युद्ध अपराधी हैं'

वायरल हो रहे एक वीडियो में उन्नीथन ने कहा, "नूर्नबर्ग परीक्षण द्वितीय विश्व युद्ध के बाद आयोजित किया गया था, और युद्ध अपराधियों को बिना परीक्षण के गोली मार दी गई थी। एक और नूर्नबर्ग परीक्षण इस समय की जरूरत है। उन्होंने कहा, "बेंजामिन नेतन्याहू एक युद्ध अपराधी बनकर दुनिया के सामने खड़े हैं। अब समय आ गया है कि बेंजामिन नेतन्याहू को गोली मार दी जाए उन्होंने जिनेवा कन्वेंशन का उल्लंघन किया है। बिना किसी मुकदमे के, इतनी हत्याएं उन्होंने की हैं।"

भाजपा ने तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग की

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने शनिवार को कहा कि उन्नीथन का भाषण "आतंकवादी प्रचार" की गूंज है और उन्होंने तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग की।