बूंदी हाईवे से वाया लक्ष्मीपुरा-डाबी से गुढ़ा तक सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के दखल के बाद बुधवार को नेशनल बोर्ड ऑफ वाइल्ड लाइफ ने सड़क निर्माण को लेकर एनओसी जारी कर दी। करीबन 234 करोड़ से बनने वाली 49 किलोमीटर में बन रही इस सड़क का निर्माण कार्य पूर्व में ही प्रारम्भ हो गया था लेकिन 20 किमी का रास्ता वन्य क्षेत्र में आने से इसके निर्माण में बाधा आ रही थी। स्पीकर बिरला के निर्देश पर बीते दिनों नेशनल बोर्ड ऑफ वाइल्ड लाइफ की टीम ने 30 सितम्बर को दौरा कर अपनी रिपोर्ट पेश की थी, बुधवार को बोर्ड की बैठक में स्वीकृति जारी कर दी गई। 

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

वर्तमान में मोहिपुरा, अल्कोदिया, सीतापुरा, भरताबावड़ी, लक्ष्मीपुरा एवं सुतड़ा के आबादी क्षेत्र से रानी जी गुड़ा तक लगभग 9 किमी का निर्माण पुरा हो चुका है वहीं 31.60 किमी में निर्माण कार्य शेष है। लगभग 20 किमी में वन भूमि व वन्य जीव क्लीयरेंस नहीं होने निर्माण कार्य शेष था। अब क्लीयरेंस मिलने के बाद सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो चुका है, इसका लाभ बून्दी के साथ भीलवाड़ा के नागरिकों को भी होगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही इस सड़क में एक बड़े पुल, 5 छोटे पुल सहित 69 छोटी पुलियाओं का निर्माण होगा।