श्रीमान अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, सिविल राईट्स एवं एएचटी राज. जयपुर के निर्देशानुसार राज्य सरकार एवं पुलिस मुख्यालय महिलाओं के प्रति गंभीर एवं संवदेनशील है. महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वयं की सुरक्षा एवं सुरक्षित वातावरण प्रदान करने एवं महिलाओं एवं बालिकाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों के बारे में जागरूक करने हेतु राज्य स्तर पर जागरूकता अभियान सुरक्षा सखी संवाद पखवाड़ा दिनांक 05.10.2024 से 20.10.2024 तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत श्री राजेन्द्र कुमार मीणा (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक, जिला बून्दी के निर्देशन में श्री जसवीर मीणा अति पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सैल बूंदी के सुपरविजन में पुलिस थाना कापरेन एवं महिला थाना बून्दी के नॉडल अधिकारियों द्वारा सुरक्षा सखियों के माध्यम से राजकिय उच्च माध्यमिक विधालय चरड़ाना जिला बून्दी तथा राजकिय उच्च प्राथमिक विधालय रामी की झोपडिया जिला बून्दी मे बालिकाओं को महिला शक्ति आत्मरक्षा एवं महिला संबंधी कानून एवं उनके कर्तव्यों, उत्तरदायित्वों के प्रति जागरूक किया