अमिताभ बच्चन और रजनीकांत तमिल एक्शन थ्रिलर 'वेट्टैयन' में 33 साल के बाद स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। 'वेट्टैयन' के ऑडियो लॉन्च में रजनीकांत ने अमिताभ बच्चन की तारीफ की। उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा भी था जब अमिताभ करोड़ों के कर्ज में डूबे थे। जिसे चुकाने के लिए वो लगातार 18 घंटे काम करते थे। यहां तक कि उन्होंने अपना घर भी बेच दिया था। रजनीकांत ने कहा, अमिताभ बच्चन ने अपनी खुद की कंपनी 'अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एबीसीएल)' लॉन्च की थी। लेकिन दुर्भाग्य से एबीसीएल विफल हो गई और एक्टर को काफी नुकसान हो गया। आलम यह था कि वो कर्ज में डूब गए थे। ऐसे में उन्होंने अपना जुहू वाला घर सहित मुंबई में अपनी संपत्ति को भी बेच दिया था। साथ ही एक दिन में लगातार 18 घंटे तक काम करते थे। रजनीकांत ने कहा, 'एक दिन अमिताभ बच्चन मंकी कैप पहनकर यश चोपड़ा के घर गए थे, क्योंकि उनके पास ड्राइवर को सैलरी देने तक के पैसे नहीं थे। बिग बी ने यश से काम मांगा तो उन्होंने तुरंत एक चेक लाकर उन्हें दिया, लेकिन अमितजी ने यह कहकर मना कर दिया कि वह इसे तभी लेंगे जब आप उन्हें कोई काम देंगे। इस तरह उन्हें मोहब्बतें फिल्म मिली थीं। इसके बाद जल्द ही उन्हें केबीसी का भी ऑफिर मिल गया था।'