स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत एक पेड़ मॉ के नाम लगाने की दिलाई शपथ
बून्दी। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा इस अभियान के अन्तर्गत नगर परिषद बूंदी में एक पेड़ मॉ के नाम कार्यक्रम का आयोजन कर वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर सभापति सरोज अग्रवाल ने सभी को एक पेड़ मॉ के नाम लगाने की शपथ भी दिलाई। इस दौरान पार्षद रमेश सिंह हाडा, महावीर मीणा, ओमप्रकाश जांगिड़, भाजपा के पूर्व शहर अध्यक्ष महावीर खंगार, सहायक अभियन्ता दिनेश कुमार मीणा, दीप्ति पाटनी, डीपीओ शालीनी जैन, कनिष्ठ अभियन्ता अनिल कुमार मेहरा, रोहित सोनी, अल्लानूर, सहित नगर परिषद के समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत एक पेड़ मॉ के नाम लगाने की दिलाई शपथ
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/09/nerity_9626ef575b88ad43b9d42bf76049ed85.jpg)
![Like](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/reactions/like.png)