कोटा। नवरात्रि के पावन उपलक्ष्य में बोरखेड़ा स्थित एमआई गार्डन में ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन कोटा कमेटी के प्रयासों दो दिवसीय डांडिया रास आयोजित किया जा रहा हैं। जिसे लेकर समस्त तैयारियां पूर्ण हो गई है। कार्यक्रम आयोजक सूयार्शं जैन, अनुकूल शर्मा और राहुल पाटनी ने बताया कि डांडिया रास में सम्मिलित होने के लिए गरबा के शौकीन काफी उत्साहित हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी राजेश कृष्ण बिरला होंगे। डांडिया रास में हाइब्रिड डीजे साउंड एवी ट्यून और ड्रोन लाइट्स का इफेक्ट रहेगा। कार्यक्रम में हास्य कलाकार हाड़ोती के प्रसिद्ध गोपाल सोलंकी अटरु वाले अपनी प्रस्तुति देंगे। डांडिया रास शक्ति और सशक्तिकरण को समर्पित है। यह पारंपरिक गरबा, घूमर सहित लोक संस्कृति पर आधारित हैं। कार्यक्रम में बेस्ट ड्रेस अप गरबा और बेस्ट डांडिया प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार भेंट दिए जाएंगे। लकी ड्रॉ भी खोले जाएंगे। डांडिया रास आयोजन के मुख्य प्रायोजक एस.जे इवेंट, सिल्वर कॉउन और प्लानिंग प्रो एवं जेड क्लब, बालाजी डिजिटल, चिराग स्टेशनर्स और आइमा मीडिया फाउंडेशन हैं। कार्यक्रम की एंकरिंग अंतरिक्ष कुमार करेंगे।

-डांडिया रास में एंट्री पास की यह रहेगी व्यवस्था :
डांडिया रास में प्रवेश टिकट से होगा। सिंगल एंट्री, कपल और फैमिली टिकट में एक फीमेल होना आवश्यक है। आयोजनकर्ता ने प्रवेश पास के लिए काउंटर बनाए हैं। जहां शहर वासी पहुंच रहे हैं। डांडिया रास 9 और 10 अक्टूबर को एमआई गार्डन कैनाल रोड़ बोरखेड़ा कोटा में शाम 7 बजे से शुभारंभ होगा। आयोजन स्थल पर पार्किंग की समुचित व्यवस्था रहेगी। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जाप्ता और बाउंसर सिक्योरिटी रहेंगी। यहां बने फूड जोन में लजीज व्यंजनों का स्वाद जिसका बच्चे और बड़े आनंद उठा सकेंगे। आयोजन को लेकर कई परिवारों में "डांडिया रास" में गरबा नृत्य को लेकर रिहर्सल शुरू हो गई है।

- आइमा मीडिया सदस्यों के लिए लिस्ट हुई जारी :
ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन कोटा शहर जिलाध्यक्ष रवि सामरिया ने बताया कि आयोजन में शामिल होने वाले सदस्यों का प्रवेश निशुल्क रहेगा। इसके लिए सभी को प्रवेश पास जारी किया है। जिसमें सिंगल एंट्री पास, कपल पास और फैमिली पास शामिल हैं।