बैटग्राउंड मोबाइल इंडिया यानी बीजीएमआई (BGMI) एक पॉपुलर मोबाइल गेम है। इस गेम के लेटेस्ट अपडेट साथ अलग-अलग मोड्स और इवेंट्स की सुविधा पेश की जाती है। यही वजह है कि गेमर्स को BGMI के 2.7 और 2.8 अपडेट के बाद 2.9 अपडेट का बेसब्री से इंतजार है। BGMI के नए अपडेट को लेकर उम्मीद की जा रही थी कि यह (BGMI 2.9 update) 28 नवंबर को रिलीज किया जाएगा।
बैटग्राउंड मोबाइल इंडिया यानी बीजीएमआई (BGMI) एक पॉपुलर मोबाइल गेम है। भारत में इस गेम को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। बीजीएमआई के साथ गेमर्स को बेस्ट फीचर्स और ग्राफिक्स की सुविधा मिलती है।
इस गेम के लेटेस्ट अपडेट साथ अलग-अलग मोड्स और इवेंट्स की सुविधा पेश की जाती है। यही वजह है कि गेमर्स को BGMI के 2.7 और 2.8 अपडेट के बाद 2.9 अपडेट का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि, नए अपडेट को लेकर कुछ देरी हो रही है।
BGMI के नए अपडेट को लेकर क्यों हो रही देरी
दरअसल, BGMI पबजी (Players Unknown Battlegrounds) मोबाइल का इंडियन वर्जन है। यही वजह है कि पबजी (Players Unknown Battlegrounds) मोबाइल के लिए अपडेट्स पहले ग्लोबली रिलीज होगा।