कोटा जिले के लगभग 100 अध्यक्ष दूधिया खेड़ी माताजी के यहां मीटिंग रखी मीटिंग में सर्वसम्मति से आवा समिति अध्यक्ष बने सिंह चंद्रावत को जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया वह सभी अध्यक्षों ने बने सिंह चंद्रावत को माला पहनकर स्वागत किया। सभी अध्यक्षों ने अपने-अपने विचार रखें सभी अध्यक्षों ने मिलकर एसडीएम कनवास को माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन दिया।

जिसमें अध्यक्षों ने सर्वप्रथम मांग खाद के साथ अटैचमेंट बन्द करवाने की मांग रखी सहकारी समिति को बिगर अटैचमेंट के खाद देवे सहकारी समिति की पूर्ति होने के बाद प्राइवेट डीलरों को खाद दे ताकि कालाबाजारी ना हो किसानों को ज्यादा पैसे देकर खाद ना खरीदना पड़े वह प्राइवेट डीलर को बाद में खाद दे इफको कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री लालाराम जी को कोटा से हटाने की मांग रखी क्योंकि लालाराम जी को 6 वर्ष से अधिक हो चुके हैं इनके द्वारा भेदभाव किया जा रहा है वह इनका व्यवहार संतोषजनक नहीं है इसलिए इने तुरंत हटाने की मांग रखीऔर किसानों के साथ कंपनी द्वारा अटैचमेंट देकर लूटा जा रहा है इसलिए खाद के साथ अटैचमेंट तुरंत बंद होना चाहिए कोऑपरेटिव बैंक में चुनाव हुए 13 वर्ष हो चुके हैं चेरमेन की सीट खाली पड़ी हुई है अध्यक्ष व किसानों का नेतृत्व करने वाला हेड ऑफिस में कोई नहीं है इसलिए अति शीघ्र कोऑपरेटिव बैंक का चुनाव करवाया जावे जिला अध्यक्ष बने सिंह चंद्रावत ने सभी अध्यक्षों को एकजुट रहने की अपील की सरकारी समितियां के अध्यक्ष का भी वेतन सरपंच के बराबर होना चाहिए इसलिए सरकार से मांग की अध्यक्षों को भी सरपंच के बराबर वेतन दे सरकारी समिति के बिजनेस के संबंध में कॉपरेटिव बैंक का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए कोई भी सहकारी समिति गुणवत्ता का माल लेकर विक्रय कर सकती है क्रय विक्रय करने पर सहकारी समिति को स्वतंत्र रखा जावे सरकारी समिति में लगे हुए कर्मचारियों का वेतन भी राज्य सरकार द्वारा दिया जावे ताकि सहकारी के ऊपर भार ना पड़े सहकारी समिति में निशुल्क पट्टा जारी किया जावे अध्यक्ष रणजीत सिंह जी महावीर प्रसाद जी उमाशंकर जी मीणा दशरथ जी चौधरी नंदकिशोर जी शर्मा विष्णु जी गौतम भगवती प्रसाद जी मीणा हरिओम जी नागर हेमराज जी नागर रघुराम जी मेहता शंकर प्रसाद जी जितेंद्र सिंह जी भोजराज जी परमानंद जी सैनी ईश्वर सिंह जी जुगराज सिंह जी राम नारायण जी मेहरा महावीर जी मीणा हरि बल्लभ जी मीणा जमुनालाल जी जयराज सिंह जी लखन जी गुर्जर लोकेश जी गौतम श्याम सिंह जी घनश्याम जी गोविंदा जी रायका लक्ष्मीनाथ जी विकास जी महेंद्र कुमार नगर रामेश्वर जी गुर्जर सत्यनारायण नगर अनिल कुमार जी सोलंकी जम्मू कुमार जी श्याम जी शर्मा वह कोटा जिले के सभी अध्यक्ष उपस्थित रहे सभी ने अपने-अपने विचार रखे और एक साथ रहने का वादा किया वह सभी अध्यक्षों ने बताया कि जब भी कोई आंदोलन होगा हम सभी अध्यक्ष हमारे गांव से 200 200 किसान लेकर आंदोलन के लिए आएंगे किसानों के ऊपर अत्याचार नहीं होने देंगे जिला अध्यक्ष बने सिंह चंद्रावत ने सभी अध्यक्षों को धन्यवाद दिया वह सभी अध्यक्ष महोदय का माला पहनकर उनका अभिनंदन किया।