बाबा बाजार थाना अंतर्गत हंसराज पुर गांव के निकट गोमती नदी में स्नान करने गए युवक के डूबने की घटना का संज्ञान लेकर विधायक रामचंद्र यादव ने सुबह घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए एसडीएम को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। वहींं शोक संतृप्त परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया है।
विधायक ने दैवीय आपदा राहत से चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिलाने का एलान किया है। बाबा बाजार थाना क्षेत्र के हंसराजपुर गांव के निकट गोमती नदी में गुरुवार को स्नान करने के लिए मवई थाना क्षेत्र के बघेडी निवासी मजदूर 28 वर्षीय अनिल कुमार पाल गोमती नदी के तट पर स्नान कर रहा था। वह गहरे पानी में चला गया। इसकी वजह से डूब गया।
स्थानीय ग्रामीणों ने उसको बचाने का प्रयास किया लेकिन बचाया नहीं जा सका। युवक अभी भी मिल नहीं सका है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी युवक को खोजने का काम शुरू किया है लेकिन नदी में पानी अधिक होने की वजह से गोताखोर भी निराश और हताश नजर आ रहे हैं। थानाध्यक्ष बाबा बाजार संतोष सिंह ने बताया कि मौके पर गोताखोरों के माध्यम से तलाश जारी है।