Vivo X200 सीरीज चीन में 14 अक्टूबर को लॉन्च होनी है। वीवो ने लेटेस्ट टीजर में अपकमिंग फोन Vivo X200 Pro का पेरिस्कोप कैमरा फीचर वाला 200MP के बारे में डिटेल शेयर की है। Vivo X200 Pro और Vivo X200 Pro mini दोनों स्मार्टफोन में 1/1.28-इंच का SonyLYT-818 सेंसर दिया है जिसके साथ बेहतर फोटोग्राफी के लिए Vivo V3+ इमेजिंग चिप दी जाएगी।
Vivo X200 सीरीज के स्मार्टफोन चीन में 14 अक्टूबर को लॉन्च होने हैं। लॉन्च से टीक पहले कंपनी इस सीरीज के डिजाइन, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में लगातार जानकारी शेयर कर रही है। वीवो ने लेटेस्ट टीजर में अपकमिंग फोन Vivo X200 Pro का पेरिस्कोप कैमरा फीचर वाला 200MP के बारे में डिटेल शेयर की है। कंपनी ने इस कैमरा से क्लिक कुछ इमेज शेयर किए हैं।
Vivo X200 Pro, X200 Pro डिजाइन और कैमरा सैंपल
Vivo के वाइस प्रेसिडेंट जिया जिंगडॉन्ग ने Vivo X200 Pro और X200 Pro mini के डिजाइन और कैमरा सैंपल शेयर किए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर शेयर फोटो से पता चलता है कि वीवो के नए फोन फ्लैट डिजाइन के साथ आएंगे, जिन्हें फुल डेप्थ माइक्रो क्वार्ड्रूपल डिजाइन नाम दिया है। इसके साथ ही ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट के साथ आएंगे, जो AI फीचर्स को सपोर्ट करेंगे।