उपचुनाव को लेकर मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निवाई में पीठासीन अधिकारियों का एक दिवसीय मतदान प्रशिक्षण संपन्न हुआ। चुनाव प्रशिक्षण को अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेश चौधरी ने निरीक्षण कर पीठासीन अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पीठासीन अधिकारी मतदान दल का मुखिया होता है ।

 नियम एवं कानून की जानकारी के साथ-साथ मतदान सामग्री की जानकारी होना जरूरी है। मतदान दल का मुखिया होने के कारण वह आसानी से चुनाव संपन्न करवाने में कर्मचारियों का सहयोग ले व दे सकता है ।उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में सही तरीके से प्रशिक्षण लेने के बाद मतदान अधिकारी व कर्मचारी को चुनाव के समय कोई समस्या नहीं आती है। अतः वह निष्ठा एवं समयबद्ध तरीके से प्रशिक्षण लेना चाहिए उपखंड अधिकारी निवाई सुरेश कुमार हरसोलिया ने भी पीठासीन अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव संपन्न कराने की पूरी जिम्मेदारी पीठासीनाधिकारी की होती है ।पीठासीन अधिकारी मतदान की पूरी प्रक्रिया को समझ लेता है ।तथा निष्ठा से चुनाव करवाता है तो चुनाव में कोई समस्या नहीं आती है। मतदान केंद्र पर पीठासीन ही सर्वसर्वा होता है। पीठासीन अधिकारियों को दक्ष प्रशिक्षकों ने उनके कर्तव्य एवं चुनाव सामग्री मतदान करने की प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से बताया प्रशिक्षण के दौरान नायब तहसीलदार बीएल जांगिड़ , चुनाव प्रभारी अमित जोशी, दक्ष प्रशिक्षक सत्यनारायण स्वर्णकार सीताराम शर्मा यामीन खान गिरिराज गुर्जर देवकीनंदन शर्मा त्रिलोकचंद जैन बनवारी लाल मिश्रा सुनील कुमार शर्मा सूरजमल जाट आदि मौजूद थे।