दुर्व्यसनों के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में बताया

कापरेन , उच्च प्राथमिक विद्यालय पीपल्दा जागीर में स्कूल हेल्थ वेलनेस प्रोग्राम के तहत एमबेसेटर महावीर पंकज ने जेण्डर समानता, पोषण स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। अपने-अपने स्वास्थ्य को लेकर रखी जाने वाली सावधानियां व तम्बाकू युक्त व नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसानों के बारें में बताया। व इनसे दूर रहने के लिए प्रेरित किया।साथ ही मीना राजू मंच की गतिविधियों से भी अवगत कराया। कार्यक्रम में एस एम सी अध्यक्ष राधाकिशन बैरवा संस्था प्रधान बालचंद सामरिया, शिक्षक सत्यनारायण मीना, रेणू कुमारी मेघवाल, प्रियंका नगर, शिक्षिका रुचि चंद्रा ने भी अपने विचार रखें।