बूंदी । हरियाणा राज्य में भाजपा की लगातार तीसरी बार प्रचंड जीत की खुशी को लेकर मंगलवार शाम को चौगान गेट दरवाजे पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल और शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रंगी की अगवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हरियाणा में भाजपा की जीत को लेकर आतिशबाजी की और सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया । भाजपा जिला अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि अब हरियाणा में भी डबल इंजन की सरकार बन गई है अब हरियाणा में भी विकास कार्य में कोई कमी नहीं रहेगी । किसानो की समस्याओं को सबसे पहले हल किया जाएगा । उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य में बेरोजगारों को रोजगार या अवसर प्रदान किए जाएंगे साथ महिला सशक्तिकरण के लिए भी सरकार कार्य करेगी । उन्होंने कहा कि अब हरियाणा राज्य का सर्वांगीण विकास होगा । भाजपा मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि इस दौरान सभापति सरोज अग्रवाल ,पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत ,युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष अंकुर गौतम , पार्षद पप्पू सोनी , मानस जैन , कमलेश रेगर ,अशोक जैन , मनोज गौतम ,मुकेश जोशी, संजय भूटानी, सर्वदमन शर्मा , महावीर सालीवाल, दिलीप सिंह, शिवराज खींची ,नीरज बलोची, चित्रांश तारवान, बबलू जैन , रवि वरयानी, अशोक शर्मा ,भवर टेलर ,लोकेश दाधीच , महेंद्र शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।