अजयगढ:-गर्मियों के महीने में बेजुबान पंक्षियों को पानी पिलाना एक पुण्य काम माना गया है।थाना धरमपुर पहाड़ी के किनारे बसा हुया ओर यहाँ के चारो तरफ जंगल भी है जहाँ पर कई प्रजाति के पंक्षी निवासरत है।गर्मियो में इन बेजुबान पंक्षियों को प्यासा देख धरमपुर थाना प्रभारी श्रीकृष्ण मावई के द्वारा धरमपुर थाना परिसर,खोरा चौकी,नरदहा चौकी में मिट्टी के बने बर्तनों को पेड़ में टांग कर बेजुबान पंक्षियों को पीने के पानी की व्यवस्था की ताकि कोई भी बेजुबान पंक्षी बढ़ते हुय तापमान में प्यासा न रह सके।थाना प्रभारी के द्वारा स्वयं ही सुबह व शाम को समय निकाल कर इन बर्तनों में पानी भरा जाता है साथ ही अपने अधीनस्थ स्टाफ़ को भी इस कार्य को करने के लिये प्रेरित किया जाता है।उनके इन कार्य की प्रसंसा पूरे थाना क्षेत्र में हो रही है।