कोटा के विज्ञान नगर में आज दिन में दोपहर 2 बजे के लगभग एक छोटे बच्चे ने पत्थर फेंक कर विज्ञान नगर 6 सेक्टर में रहने वाली सोनल गुप्ता के घर के बाहर खड़ी उनकी कार का शीशा तोड़ दिया । पूरा घटनाक्रम घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया जिसमें साफ साफ दिख रहा है कि बच्चे ने 3 बार एक के बाद एक पत्थर फेंके।तीसरी बार के वार में कार का ड्राइवर सीट वाले गेट का कांच टूट कर चूर चूर हो गया और बच्चा तुरंत भाग गया। कुछ देर बाद जब घरवाले बाहर निकले तो टूटा कांच देखकर सीसीटीवी फुटेज चेक की जिसमें बच्चे का चेहरा नजर आ रहा है लेकिन बच्चा कहा का है ये पहचान नहीं हो पाई है । सोनल ने घटना की शिकायत विज्ञान नगर थाने में भी दर्ज करवाई है । सोनल का कहना है कि यदि अभी कार्यवाही नहीं की गई तो बच्चा आगे भी किसी और गाड़ी की शीशे तोड़ सकता है। उम्मीद है पुलिस जल्दी ही बच्चे की पहचान कर उसके माता पिता से संपर्क कर उचित कार्रवाई करेंगी।