स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा है कि हरियाणा में नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जादू की छड़ी फिर काम आ गई। हम तो सोच भी नहीं सकते थे कि हमारी सरकार आएगी। इसमें सोशल इंजीनियरिंग की है। मेरे अनुसार जिन वोटर की मोदी के प्रति आस्था है। वह बरकरार रही है। गजेंद्र सिंह खींवसर सचिवालय में बैठक के बाद मीडिया से बात कर रहे थे।खींवसर ने कहा- इतने राज्यों में चुनाव हुए, हमारे बहुत से उम्मीदवार खाली मोदी के नाम पर जीते हैं। मोदी का करिश्मा है और अमित शाह की ताकत है। सोशल इंजीनियरिंग जिस तरह से की। जो बदलाव लाए, मैं तो दाद देता हूं। ऐसा इंजन उसके हम डिब्बे हैं, ऐसा इंजन जुड़े तो मजा आता है, वह जो ट्रेन है वह सुपरफास्ट है। डबल इंजन की सरकार पर बनाकर जनता ने एक बार फिर भरोसा जताया है। खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने कहा- राजस्थान की टीम लगी हुई थी, उसका भी योगदान रहा। राजस्थान से हमारे प्रभारी सतीश पूनिया रहे थे। उनका भी योगदान रहा है। राजस्थान के मुख्यमंत्री, कार्यकर्ता, विधायक सब लगातार वहां दौरे पर रहे। हरियाणा के वोटर्स ने लगातार तीसरी बार बीजेपी पर भरोसा जताया है। मोदी की नीतियों पर भरोसा जताकर मुहर लगा दी है। बीजेपी जो कहती है, वह करती है। लोगों को मोदी पर भरोसा है।
मंत्री खींवसर बोले- सोचा नहीं था हरियाणा में सरकार आएगी:कहा- नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जादू की छड़ी फिर काम आ गई
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/10/nerity_0bb799e42159867d2f7f46eb64fda030.jpg)