हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव के रिजल्ट की घोषणा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 7 बजे दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे। PM दोनों राज्यों के चुनावी नतीजों को लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।इधर, हरियाणा के रिजल्ट में भाजपा को बहुमत मिलते देख जेपी नड्डा ने भाजपा के सभी महासचिवों की बैठक बुलाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मीटिंग में दोनों राज्यों के नतीजों के अलावा आने वाले चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा हो सकती है।रुझानों में हरियाणा में भाजपा की सरकार बनती नजर आ रही है। हालांकि, अभी फाइनल नतीजों का ऐलान नहीं हुआ है। वहीं, जम्मू-कश्मीर के रुझानों में कांग्रेस-NC की सरकार बनते नजर आ रही है। जम्मू-कश्मीर के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना नौशेरा सीट से चुनाव हार चुके हैं। जेपी नड्डा की बुलाई मीटिंग में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष और संयुक्त संगठन महासचिव शिव प्रकाश शामिल होंगे।इसके अलावा संजय बंडी, राधा मोहन अग्रवाल, सुनील बंसल, विनोद तावडे, तरुण चुग, दुष्यंत कुमार गौतम, अरुण सिंह और राम राम माधव भी शामिल होंगे।ये 8 राष्ट्रीय महासचिवों को पार्टी जम्मू-कश्मीर, हरियाणा के साथ-साथ महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव की तैयारी की भी जिम्मेदारी दी गई थी।