जेसीआई कोटा किंग्स का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को तलवंडी स्थित एक निजी होटल में आयोजित हुआ, जिसमें अध्यक्ष के रूप में प्रियंक जोशी ने गरिमामय समारोह में पदभार ग्रहण किया। समारोह में जेसीआई इंडिया फाउंडेशन बोर्ड कमेटी के निदेशक जेएफ़जी गौरव माहेश्वरी ने मुख्य वक्ता के रूप में प्रेरणादायक संबोधन दिया। स्थापना अधिकारी जेसी निशा जोशी ज़ोन वाइस प्रेसिडेंट ने कार्यक्रम का संचालन किया। अध्यक्ष जेसी प्रियंक जोशी ने पूरी कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। प्रियंक  जोशी ने कहा कि संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने और समाज सेवा के कार्यों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करूंगा। इस दौरान लक्ष्मीकांत पारीक (सचिव), मयंक जोशी (कोषाध्यक्ष), भुवनेश गोयल (वीपी मैनेजमेंट) और जूनियर जेसिज़ के अध्यक्ष लक्ष्य जोशी ने भी अपने-अपने पदों की शपथ ली। इसके अलावा, 20 कार्यकारिणी सदस्यों को गोपनीयता की शपथ दिलाई गई, जिन्होंने संगठन को नए आयाम तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस अवसर पर अनेक विशिष्ट अतिथि एवं पूर्व पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष आरपीपी विशाल जोशी, जेसीआई सीनेटर नम्रता जोशी, मिथुन मित्तल, सुनीता मित्तल, अंकुश गुप्ता, शुभा खंडेलवाल, फर्स्ट लेडी अनीता जोशी, पूर्व जूनियर जेसीज अध्यक्ष निष्ठा जोशी, किशन-राधिका अग्रवाल, राकेश बंसीवाला, पूनम वार्ष्णेय, हिमांशु-प्रियंका वार्ष्णेय, राजेंद्र-रश्मि बंसल, प्रेम- चंदा बंसल, अशोक-अनीता अग्रवाल, हिमांशु-रश्मि बंसल, अंकित अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने प्रियंक जोशी को अध्यक्ष पद की बधाई दी और संगठन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।